ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार
इंदौर। अन्नपूर्णा और बाणगंगा क्षेत्र से सोमवार को क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर 36.6 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। सूचना मिली थी कि अन्नपूर्णा क्षेत्र में एक व्यक्ति ब्राउन शुगर सप्लाई करने वाला है। इसके बाद आरोपित पवनदीप उर्फ हर्ष छाबड़ा निवासी गुरुनानक कालोनी को पकड़ा। उसके पास से 14.6 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई। वहीं, बाणगंगा क्षेत्र में आरोपित लोकेश उर्फ काला कटियार निवासी फूटी कोठी को पकड़ा। उसके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर मिली।