जैकी ने करी थी रैकी, 6 पारदियों की गैंग ने दिया था अंजाम
उज्जैन। भाजपा के पूर्व मंत्री के यहां हुई चोरी को पारदियों की गैंग ने अंजाम दिया था। वारदात से पहले 2 दिन तक गैंग के जैकी ने रैकी की थी। उसके बाद 2 बाइक पर 6 बदमाश वारदात करने पहुंचे थे। 4 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीन की तलाश जारी है।
10-11 मई की रात नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम हरनावदा में भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री शिवनारायण जागीदार के पैतृक मकान पर पीछे के रास्ते से खिड़की तोड़कर बदमाशों ने 17 लाख रुपए से अधिक नगद, 15 चांदी के सिक्के, 1 चांदी की पायल, 1 मूर्ति, एक चांदी का नारियल और 12 बोर की बंदूक चोरी कर ली थी। वारदात के बाद एसपी सचिन शर्मा नरवर पहुंचे थे और वारदात करने वालों की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर दिया था। नरवर टीआई संजय मंडलोई ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर सायबर, क्राइम और थाना टीम के साथ बदमाशों की तलाश शुरू की। 53 दिन बाद देवास रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने पारदी गैंग के चार सदस्यों सुनील पारदी 25 वर्ष निवासी ग्राम सारोल देवास, गौतम पारदी 30 वर्ष, साहिल पारदी 19 वर्ष निवासी पंवासा और सुरेन्द्र पारदी 26 वर्ष निवासी गुना को हिरासत में लिया। चोरों से की गई कड़ी पूछताछ के बाद सामने आया कि वारदात से पहले गैंग के पंवासा निवासी जैकी ने 2 दिनों तक रैकी की थी। जिसके बाद गुना के रहने वाले जानू और पंवासा के सिद्धांत के साथ वारदात करने पहुंचे थे। मामले का खुलासा होने पर हिरासत में आये चारों पारदियों की निशानदेही पर ग्राम सारोल और पंवासा में छुपाकर रखी गई 12 बोर की बंदूक, चांदी के सिक्के, 2 मूर्ति और चांदी के आभूषण बरामद कर लिये गये। टीआई संजय मंडलोई ने बताया कि चारों को सोमवार दोपहर न्यायालय में पेश कर तीन दिनों की रिमांड पर लिया गया है। गैंग के तीन फरार बदमाशों की तलाश जारी है।