हाथरस से पकड़ाया पार्सल लेकर भागा डिलेवरी बॉय

उज्जैन। इष्टा कार लॉजिस्टीक सर्विसेस लिमिटेड कम्पनी में काम करने वाला डिलेवरी बॉय लाखों के पार्सल लेकर फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने हाथरस से गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल वाणिज्य केन्द्र में इष्टा कार लाजिस्टीक सर्विसेस प्रा.लि. आॅनलाइन सामान डिलेवरी का काम करती है। कम्पनी में काम करने वाले अंशुल उर्फ सत्येन्द्र पिता मुकेश चौधरी को मई माह में 59 पार्सल डिलेवरी के दिये थे। अंशुल लाखों रुपए के 14 पार्सल और रुपए लेकर फरार हो गया था। कम्पनी की ओर से 16 जून को बंटी पटेल निवासी टकवासा ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। अंशुल के खिलाफ अमानत में खयानत का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया था। जिसमें सामने आया कि उसने फर्जी दस्तावेजों से नौकरी प्राप्त की थी उसने एक बिजली का बिल भी दिया था। जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ तक पहुंची। जहां से उसके हाथरस में होने का सुराग मिलते ही उसे गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया। जहां कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। टीआई ओपी अहीर ने बताया कि आरोपी से पार्सल और रुपए बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। उसे गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक पीयूष मिश्रा, पुष्पराजसिंह, अनिल पाल, मुकेश मालवीय की भूमिका रही।