श्रावण महोत्सव की शुरुआत: देखें सवान के पहले दिन महाकाल का दिव्य शृंगार

 उज्जैन।  महाकालेश्वर मंदिर में आज 59 दिवसीय श्रावण महोत्सव की शुरुआत धूमधाम से हुई आज अल सुबह तड़के 3 बजे बाबा महाकाल के मंदिर का पट खोला गया. इसके बाद महाकाल को जल से स्नान कराया गया. इस वर्ष अधिकमास होने के कारण श्रावण मास लगभग 2 माह का है।

श्रावण मास बाबा महाकाल के भक्तों के लिए खुशखबरी लेकर आया है, क्योंकि आज से बाबा महाकाल अपने भक्तों को 20 घंटे दर्शन देंगे. सोमवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिनों तक महाकाल मंदिर के पट रात्रि 3 बजे खोले जाएंगे जो कि रात्रि 11 बजे तक खुले रहेंगे।

महाकाल को स्नान करने के बाबा का विशेष शृंगार किया गया. महाकाल को फूलों से सजाया गया और गुलाल, चंदन अर्पित कर उनकी पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा मंदिर परिसर शिवमय हो गया था. बाबा महाकाल को भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने भस्म अर्पित की।

महाकालेश्वर मंदिर में आज बाबा महाकाल भक्तों के लिए प्रतिदिन की अपेक्षा 1 घंटे पूर्व यानी कि सुबह 3 बजे जागे. मंदिर के पुजारियों के मुताबिक, इस बार भगवान महाकाल की श्रावण और भादो मास में 10 सवारियां निकलेंगी, जिसमें भगवान महाकाल अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे।

महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भस्म आरती की गई. बाबा महाकाल के पट खुलने से लेकर भस्म आरती तक श्रद्धालु जय श्री महाकाल के जयकारे लगाते नजर आए।

महाकालेश्वर मंदिर के पंडित महेश पुजारी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी भगवान महाकाल श्राव भादो मास में नगर भ्रमण पर निकलेंगे. इस दौरान वे प्रजा का हाल-चाल भी जानेंगे।

You may have missed