पूर्व पार्षद अंसारी ने निगम कर्मी से किया अभद्र व्यवहार, एफआइआर

 

इंदौर। पूर्व पार्षद अंसाफ अंसारी के खिलाफ नगर निगम के दरोगा ने सेंट्रल कोतवाली पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है। जोन 11 के पूर्व पार्षद अंसाफ अंसारी ने निगम कर्मचारी व अधिकारी को फोन पर अपशब्द, गालीगलौज, मारने की धमकी दी थी।
अभद्र व्यवहार का आडियो इंटरनेट मीडिया पर आने के बाद निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने संबंधित दरोगा विनीत पुत्र कृष्ण बोयत को अंसारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। बोयत ने सेंट्रल कोतवाली जाकर अंसारी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने तथा कार्य नहीं करने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 353, 294, 506 के तहत केस दर्ज किया है।

निगम का काम रोका

बोयत ने थाने पर बताया कि, वह वार्ड क्रमांक 60 में दरोगा है। वह सैफी होटल हाजरी पाइंट पर निगम का कार्य कर रहा था। इसी दौरान अंसाफ अंसारी ने काम बंद करवा दिया। अंसारी ने सहायक दरोगा अनिल से मोबाइल फोन पर बात कराने का कहा। अनिल को फोन लगाने पर अंसारी ने फोन छीनकर अनिल को गालियां दी। इसकी एफआईआर सेंट्रल कोतवाली पुलिस थाने पर दर्ज कराई गई है।

Author: Dainik Awantika