खुलेआम घूम रहे जिलाबदर गुंडे ने शराब पिलाकर बल्ले से मार डाला

 

इंदौर। पुलिस की मुखबिरी और पुरानी रंजिश के चलते जिलाबदर गुंडे ने एक युवक के सिर पर बल्ला मारकर उसकी हत्या कर दी। पता चला है कि हत्या के पहले आरोपी ने मृतक को शराब पिलाई फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी सहित उसके तीन साथियों को हिरासत में लिया है। मृतक के परिजन ने बताया कि हत्या साजिश के तहत की गई है, क्योंकि शाम को उसे एक दोस्त बुलाने आया था।
विजय नगर पुलिस के अनुसार मृतक 24 वर्षीय आशुतोष पिता मनोज परमार निवासी छोटी खजरानी है। पुलिस को एमवाय अस्पताल से सूचना मिली थी कि परिजन उसका शव लेकर पहुंचे हैं। उसके सिर में चोट लगने से मौत हुई है। पुलिस ने जांच में पाया कि उसकी हत्या ऋषभ गुर्जर निवासी रामनगर ने की है। आरोपी विजय नगर क्षेत्र का अपराधी है और वह जिलाबदर भी था। सवाल यह है कि जब आरोपी जिलाबदर था तो शहर में कैसे घूम रहा था, क्योंकि वह तो जिले के अंदर भी नहीं रह सकता। यह भी पता चला है कि आरोपी तीन माह पहले भी जिलाबदर के उल्लंघन में पकड़ाया जा चुका है।

आरोपी को शंका थी मुखबिरी की

आरोपी को शंका थी कि आशुतोष पुलिस की मुखबिरी करता है, इसीलिए वह बार-बार पकड़ा जाता है। इसी के चलते उसने अपने दोस्त कपिल व्यास को आशुतोष को बुलाने के लिए उसके घर भेजा। जब वे दोनों आए तो मुक्तिधाम में पार्टी की। फिर विवाद किया और बल्ला मारकर उसकी हत्या कर दी। युवक के बड़े भाई आशीष परमार ने पुलिस को बताया कि मेरे घर पर कपिल व्यास नामक युवक आया। वह आशुतोष को बुलाकर ले गया। शाम 7.30 बजे कपिल का फोन आया कि तुम्हारा भाई मर चुका है। सयाजी मुक्तिधाम के पीछे लाश पड़ी है। आकर ले जाओ। जब हम पहुंचे तो भाई का शव पड़ा था। हम उसे तत्काल एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके सिर पर चोट के निशान थे। हमें डॉक्टरों ने बताया कि उसे बल्ले से मारा गया है। मेरे भाई को कपिल और ऋषभ गुर्जर ने साजिश से मारा है। परिजन के अनुसार आशुतोष गाड़ियां धोने का काम करता था। उसकी शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है।

Author: Dainik Awantika