गुरूपूजन कर मनाया गुरूभक्तों ने गुरूपूर्णिमा उत्सव

सुसनेर। त्रिमुर्ति जैन मंदिर में बड़े ही भव्य रुप में श्रद्धा भक्ति पूर्वक गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। समाज के सैकड़ों भक्तों ने मंदिर में विराजमान मुनि श्री भूतबली सागर जी गुरुदेव ससंघ के सानिध्य में गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया। जिसमें आचार्य गुरुदेव विद्यासागर जी मुनिराज का चित्र अनावरण और दीप प्रज्जवलन, गुरुदेव की पूजन एवं चरण प्रक्षालन,शास्त्र भेंट एवं गुरुदेव की पूजन की गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत में मुनिश्री भूतबली सागर जी महाराज के पादपक्षालन किया गया। पाद पक्षालन की बोली शेलेन्द्र सिघंई एवं परिवार के द्ववारा ली गई। इसके बाद विधी विधान से शास्त्र भेट किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंजूला दीदी ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं भूतबली सागर जी महाराज की अष्ट द्रव्य से पूजन करवाई।
रुनीजा । प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी योग चेतना विज्ञान धर्मार्थ सेवा संस्थान बालाजी धाम रुनीजा में संस्थान के संस्थापक ब्रह्मलीन परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्म ऋषि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर योगीराज स्वामी श्री गरुड़ दास जी महाराज के आशीर्वाद और बालाजी महाराज की असीम कृपा से मन्दिर व आश्रम के श्री महंत भरत दास जी महाराज जी के सानिध्य में दो दिवसीय गुरुपूर्णिमा उत्सव देश के कोने कोने आये गुरु भक्तो की उपथिति मे मनाया गया। उत्सव के बारे जानकारी देते हुए योग चेतना विज्ञान धर्मार्थ सेवा संस्थान बालाजी धाम रुनीजा के धर्म प्रचारक सुंदर लाल नागर ने बताया कि 2 जुलाई रविवार को अखंड रामायण रामचरितमानस के पाठ का आयोजन हुआ जिसकी पूणार्हुति 3 जुलाई सोमवार को हवन के साथ हुई । इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी गरुड़ दास की स्मृति में प्रथम आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर बद्री विशाल से पधारे सन्त श्री 108 शीतल दास जी महाराज जी के द्वारा आयोजित किया जिसमें डॉ . दीपक , डॉ,. ममता शर्मा के सहयोग निशुल्क दवाई वितरण की गई स्वास्थ्य शिविर व महाभण्डारे सैकड़ों भक्तों पहुचकर लाभ लिया। महोत्सव समापन के पूर्व महंत भरत दास जी द्वारा 100 से भी अधिक भक्तो को गुरु दीक्षा प्रदान की।