ग्रामअवलीपुरा में समाज जनों के साथ चौपाल बैठक

मनावर । विधानसभा क्षेत्र के उमरबन ब्लाक के ग्राम अवलीपुरा में समाज जनों के साथ चौपाल बैठक । 70 सालों से BJP कांग्रेस ने आदिवासियो का भला नहीं किया। वर्तमान विधायक को जनता ने जिताया लेकिन उन्होंने भी मूल भूत सुविधाओं की और ध्यान नहीं दिया। सरकार के बड़े बड़े दावों धरातल पर फेल नज़र आ रहे।बिजली पानी सड़क के लिए तरस रही जनता आने वाले विधान सभा चुनाव में हिसाब चुकता करने के लिए आम जन तैयार हैं ।

रिपोर्ट कौशिक पंडित