श्री बालीपुर धाम मे मनाया गुरू पूर्णिमा का पर्व
मनावर।“कहते हैं कि गुरु के पराक्रम के आगे हर शक्ति हारी है ,चाहे जितने भी दम लगा लो, गुरु सबसे भारी है “। श्री बालीपुर धाम से श्री योगेश जी महाराज ने कही।धर्म नगरी में आए दिन सामाजिक, धार्मिक आयोजन होते रहते हैं ।इसी क्रम में गुरु भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रतीक बालीपुर धाम की भूमि है।सत गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने बताया कि श्मशान भूमि को अपने पुरूषार्थ, तपस्या, से जप,तप करके तथा छ: माह तक शीर्षासन के बल पर गुरू की प्राप्ति की है। हमने तो कुछ नही करा, फिर भी आसानी से गुरू की प्राप्ति हो गई है। भगवान श्रीकृष्ण को धन्यवाद देना चाहिए। जो आज हम इस काबिल है। महर्षि वेदव्यास जी प्रथम विद्वान थे जिन्होंने सनातन धर्म के चारों वेदों की स्थापना की थी।सामवेद,ऋगवेद अथर्ववेद , यजुर्वेद थे।गुरु का मिलना ही जीवन की अद्भुत घटना है ।गुरु ही भगवान से साक्षात्कार कराता है ।गुरु की पूजा आचरण से होती है जिसका आचरण मंगलमय होता है उसी का मंगलाचरण होता है । गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर हजारों भक्तों की उपस्थिति में भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। भोलेनाथ का श्रृंगार कर अभिषेक किया गया। इसके पश्चात सतगुरु का पादपूजन हुआ ।आयोजन मे प्रमुख रूप भोपाल, इन्दौर, दिल्ली, गुजरात , अलीराजपुर, छोटा उदयपुर एवम देश भर के अन्य प्रदेश से हजारों भक्ति ने अपनी उपस्थिति दी। 100 रामायण मे एक रिकार्ड रहा है 10 घंटो मे केशव -भगवान जी द्वारा पुरी रामायण कर दी। महिला भक्तो द्वारा श्री दुर्गा चालीसा केतीन हजार पाठ हुऐ।।गांव में शोभा यात्रा के साथ हनुमान जी का चोला चढ़ाकर सिंगार किया गया। बाद में भंडारा हुआ। 30 से 2 जुलाई तक रामलीला रात्रि में हुई ।3 को सायंकाल मे भजन सन्ध्या कौशल्या रामावत राजस्थान द्वारा प्रस्तुति दी गई ।श्रद्धा भाव से सभी ने गुरू पूर्णिमा का पावन 300000 भक्तो ने पर्व मनाया। बडवाह के सरल, सहज एवम भाजपा के विधान सभा के भावी उम्मीदवार चन्द्र पाल सिंह तोमर लालुबना, सुभाष महोदया पुर्व अध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज, मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा राष्ट्रीय संरक्षक जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन, ऋ्ृ वो भी वह जिला पंचायत सदस्य कपिल सोलंकी, भोपाल से दशोरे जी,इन्दौर से सचिन अत्रे,राजेश जयदेव,राधेश्याम भूत, रमेश वकील, भगवान जी खण्डवा कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
रिपोर्ट कौशिक पंडित