शव लेकर थाने पहुंचे स्वजन, गुंडे के साथियों को पकड़ने की मांग
पुलिस ने स्वजन के कथन पर दो आरोपित कपिल व्यास और नीरज चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
दैनिक अवन्तिका इंदौर
विजय नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम सिर पर बैट मारकर 24 वर्षीय आशुतोष परमार निवासी छोटी खजरानी की हत्या कर दी गई। मंगलवार को आशुतोष का शव लेकर स्वजन विजय नगर थाने पहुंच गए। परिसर में शव रख स्वजन ने प्रदर्शन किया। मुख्य आरोपित ऋषभ गुर्जर के दो साथियों पर भी हत्या का आरोप लगाया। एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं लगाने की मांग की। करीब 45 मिनट तक शव थाना परिसर में रखा रहा। पुलिस ने स्वजन के कथन पर दो आरोपित कपिल व्यास और नीरज चौहान को गिरफ्तार कर लिया।
छोटी खजरानी निवासी आशुतोष पुत्र मनोज परमार की आरोपित ऋषभ गुर्जर ने बैट से हमला कर हत्या कर दी थी।ऋषभ पर कई प्रकरण दर्ज हैं।अप्रैल में उसे पुलिस ने जिलाबदर उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था। ऋषभ को शक था कि आशुतोष ने ही पुलिसवालों को मुखबिरी की है। मंगलवार को पीएम होते ही स्वजन शव थाने ले गए।परिसर में शव रखकर ऋषभ गुर्जर उर्फ कालू के दोस्त कपिल व्यास उर्फ पंडित और नीरज चौहान की गिरफ्तारी की मांग की। बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार ने कहा कि आरोपितों पर एट्रोसिटी एक्ट की धाराएं बढ़ाई जाएं।
साजिश कर बुलाया और हमला कर दिया
पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के पहले ही कपिल और नीरज को गिरफ्तार कर लिया। दस्तावेज मिलने के बाद एट्रोसिटी एक्ट की धारा भी बढ़ा देंगे। टीआइ रवींद्र गुर्जर के मुताबिक, कपिल और नीरज साजिश में शामिल थे।दोनों ने उसे शराब पीने बुलाया था। कपिल ने ऋषभ से विवाद का बहाना बनाया और आशुतोष को बीचबचाव करने बुलाया। जैसे ही वह ऋषभ को समझाने पहुंचा, उसके सिर पर बैट से हमला कर दिया।