झाड़ियों में छुपकर योजना बना रहा था दुष्कर्म का आरोपी

उज्जैन। नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा आरोपी आगररोड पर रात में साथियों के साथ झाड़ियों में छुपकर पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बना रहा था। पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा। जिनके पास से देशी कट्टा, पिस्टल सहित हथियार बरामद हुए हैं।
रविवार-सोमवार रात 2 बजे घट्टिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि पिपलिया मुजप्ता की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते जैथल टेक के पास झाड़ियों में कुछ बदमाश दिखाई दे रहे हैं। टीआई विक्रमसिंह चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू की। झाड़ियों के पास 2 बाइक खड़ी दिखाई दी। जिसके आसपास घेराबंदी की गई। बदमाशों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया, लेकिन पांच बदमाश हिरासत में आ गये। बदमाशों के पास से एक दो नाली देशी कट्टा, एक पिस्टल मैग्जीन लगी, 6 जिंदा कारतूस, एक चाकू, क्रिकेट का स्टम्प, पाइप, मिर्ची पाउडर और 2 बाइक जब्त की गई और थाने लाया गया। बदमाशों ने पूछताछ में कबूल किया कि आगररोड जैथल के पास बने पेट्रोल पम्प पर डाका डालने की योजना बना रहे थे। बदमाशों के पास हथियार मिलने और डकैती की योजना बनाने का खुलासा होने पर पुलिस ने धारा 399, 402, 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। गिरफ्त में आये बदमाश अनिल सिकरवार उर्फ अनिल ठाकुर जीनएनटी मार्केट धाररोड इंदौर, राहुल पिता सुशील जैन बम्बोरा थाना चिंतामण उज्जैन, आकाश पिता सौदागर चौहान दग्विजयसिंह नगर आमदिया मल्टी द्वारकापुरी इंदौर, धु्रव पिता राजाराम पचौरी सोनपुर सागर हाल मुकाम धरमबडला बड़नगर रोड और मोहम्मद अब्दुल पिता मोहम्मद सलीम गौरी पलासिया न्यू महू बरगोदा इंदौर के रहने वाले है। टीआई चौहान के अनुसार डकैती की योजना बनाते गिरफ्त में आया अनिल ठाकुर उर्फ सिकरवार नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा था। मक्सीरोड नीमनवासा क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग की शिकायत पर उसके खिलाफ कुछ दिन पहले पास्को एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया था। आरोपी ने ग्राम देवनखेड़ी बीड़ पर शासकीय भूमि कृषि कार्य के लिये ली थी। जहां मां के साथ मजदूरी करने वाली 13 साल की बालिका का डरा-धमकाकर शोषण किया था। नाबालिग गर्भवती हो गई थी जिसके बालक को भी जन्म दिया था। उसके बाद से आरोपी उसे डरा-धमका रहा था। नाबालिग का कहना था कि अनिल ने उसकी मां को झूठे मामले में फंसा कर पुलिस से पकड़ा दिया था। फिलहाल दोनों मामलों में उसकी गिरफ्तारी कर साथियों के साथ जेल भेजा गया है।

You may have missed