बंगाल की खाड़ी में बना नया साइक्लोनिक सर्कुलेशन
उज्जैन। मानसून की दस्तक के बाद धार्मिक नगरी में बारिश का क्रम थम सा गया है। लेकिन जल्द ही बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में नया साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम एक्टिवेट हुआ है जो मध्यप्रदेश की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा। हवा का रुख ठीक रहा तो सावन में झमाझम का नजारा दिखाई दे सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक्टिव हुए सिस्टम के साथ ही गुजरात और नॉर्थ वेस्ट उत्तर प्रदेश के ऊपर भी दो अलग-अलग सिस्टम सक्रिय हो चुके हैं। बंगाल की खाड़ी में बनने वाला एक और लो प्रेशर एरिया जो मानसूनी सिस्टम का हिस्सा है वह ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ होता हुआ म.प्र. की तरफ बढ़ रहा है जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, और शिवपुरी में भारी बारिश की आशंका है। 6-7 जुलाई के बीच बंगाल की खाड़ी में बना साइक्लोनिक सकुर्लेशन मध्यप्रदेश तक पहुंच जाएगा। जिससे नमी का वातावरण बनने पर लोकल सिस्टम एक्टिवेट होंगे और कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी। जल्द ही सावन में बारिश का दूसरा दौर दिखाई देगा।