घर-घर संपर्क अभियान के तहत दी नेताओं ने घरों में दस्तक

सुसनेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सोमवार को भाजपा पदाधिकारियों ने घर-घर संपर्क अभियान चलाया। वार्ड क्र 12 के बूथ क्रमांक 137 पर भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकतार्ओं ने घर-घर पहुंचकर संपर्क किया तथा विकास कार्य की पुस्तक,पोस्टर का वितरण किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोविन्द सिंह बरखेंड़ी,विधायक राणा विक्रम सिंह,भाजपा जिला महामंत्री डॉ.गजेन्द्र सिंह चंद्रावत,जिला उपाध्यक्ष कालुसिंह गणेशपुरा,विस्तारक राहुल देशमुख महाराष्ट्र,भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह कांवल,मंडल प्रभारी मुकेश लोढा, भाजपा नेता प्रदीप सोनी,राहुल सिसोदिया,राकेश जैन,कालुसिंह नारहखेंड़ा,कमल गर्ग,मोहन कानुडिया,जनपद उपाध्यक्ष बाबूलाल यादव आदि मौजूंद थें। उक्त जानकारी मंडल मिडिया प्रभारी मुकेश हरदेनिया ने दी।