इंदौर। नगर पालिका निगम के मुख्यालय पर कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया था..जिसमें पुलिस ने भीड़ को तीतर बितर करने के लिए वॉटर केनन का प्रयोग किया था । अब इस मामले में पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के खिलाफ मामला दर्ज किया है । मामला दर्ज किए जाने पर चिंटू चौकसे भी भड़क गए है । नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने भी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी केंद्र से लेकर नगर सरकार तक तानाशाही रवैया अपनाए हुई है ।जबकि हमने अनुमति लेकर प्रदर्शन किया था..चिंटू चौकसे ने कहा कि हमने जनता के मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था और यह जनता के हितों के लिए आंदोलन गलत है,तो यह गलती वह बार बार करेंगे ।