कलयुगी पुत्र और बहू से परेशान वृद्ध महिला, पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

उज्जैन।  नागदा तहसील में रहने वाली गीता बाई ने अपने कलयुगी पुत्र और बहुत से परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार लगाई है।नागदा तहसील के ग्राम रानी पिपलिया में रहने वाली गीता बाई ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचकर पुलिस कप्तान से कलयुगी बेटे और बहू पर कार्रवाई को लेकर न्याय की गुहार लगाई है। गीता बाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास 3 बीघा जमीन है और पहने हुए जेवरात जो कि उनके तीसरे और चौथे नंबर के पुत्र और उनकी बहू हड़पना चाहते हैं। बुजुर्ग महिला का कहना है कि यह सब मैं यही छोड़ कर जाऊंगी जब तक जिंदा हूं तब तक मुझे चैन से जी लेने दो। जब बुजुर्ग महिला के सपोर्ट में उनका छोटा बेटा बोलता है तो बड़े बेटे की बहू नागदा थाने में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर देती है। इन्हीं सब बातों से परेशान होकर बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।