निगम में कोई भी काम बिना पैसा लिए नही किया जाता, लगाए आरोप

उज्जैन । नगर निगम मैं कोई भी काम बिना पैसा लिए नही किया जाता है। मकान बनाने के लिए नक्शा पास करवाने के लिए लोगो ने निगम परिसर मैं धरना दिया है।

भवन निर्माण को लेकर नक्शा पास करवाने के लिए 6 माह से भटक रहे पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के सेवादल ने नगर निगम परिसर में धरना दिया है। नगर निगम परिसर में कांग्रेस और सेवादल के दो अलग-अलग धरने देखने को मिले वार्ड में कामकाज नहीं होने के कारण कांग्रेस ने नगर निगम परिसर में धरना दिया तो वही 6 माह से भवन निर्माण की अनुमति नहीं देने के विरोध में सेवादल निगम के अंदर धरना दे दिया। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण रोचवानी ने बताया कि बहादुरगंज में रहने वाले राजेश अग्रवाल अपना भवन निर्माण करना चाहते हैं । लेकिन जिस जगह पर उनका प्लॉट है वहां पर अशोक के पेड़ लगे हुए हैं । भवन निर्माण के लिए अशोक के पेड़ को राजेश ने काट दिया था इसी बात की पेनल्टी 20 हजार रुपये नगर निगम द्वारा भरवाए गई साथ ही 21 पौधे और 5 पाइप के बंडल भवन अधिकारी द्वारा मांगे गए। यह सब देने के बावजूद भी 6 महीने बीत गए हैं लेकिन अभी तक भवन निर्माण की अनुमति नहीं मिली है। इसी बात से नाराज युवक जब सेवादल के पास पहुंचा तो सेवा दल के सदस्यों ने शांतिपूर्वक रूप से नगर निगम परिसर में राजेश को न्याय दिलाने के लिए धरना दे दिया। हमारी सुनवाई नहीं की गई तो कांग्रेश सेवादल द्वारा आने वाले दिनों में आंदोलन किया। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष हर्ष जैन, कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष मनिष गौमे जी, ललित लुल्ला जी सेवादल यंग ब्रिगेड स सचिव कमलेश जुडी जी, संकेत गौड़, रिषभ सैनी, देव पटेल, संस्कार जैन, रोहित शर्मा और अन्य साथी उपस्थित थे।

You may have missed