उज्जैन में श्रावण की पहली कावड़, 5 हजार श्रद्धालुओं ने किया महाकालेश्वर का अभिषेक

त्रिवेणी संगम शनि मंदिर से पैदल हाथों में कावड़ व भगवा ध्वज लहराते हुए निकले

महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में निकली यात्रा, बच्चे भी शामिल

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  

उज्जैन में श्रावण मास की पहली कावड़ यात्रा बुधवार को निकली। यात्रा में हजारों लोग इंदौररोड फोरलेन स्थित त्रिवेणी संगम से पैदल हाथों में कावड़ लिए भगवा ध्वज लहराते हुए निकले। नगर भ्रमण के बाद कावड़ यात्रा महाकाल मंदिर पहुंची जहां कावड़ियों ने पवित्र जल से भगवान महाकाल का अभिषेक किया।

यह यात्रा आध्यात्मिक संत एवं महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी महाराज के सानिध्य में निकाली गई। समर्पण कावड़ यात्रा संघ के बैनर तले यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें उज्जैन शहर सहित आसपास व बाहर के शहरों से जुड़े 101 गांवों से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। श्रावण मास की इस पहली यात्रा ने पूरा शहर भगवामय कर दिया। शिव भजनों की ताल पर भक्त झूमते हुए कावड़ लेकर दोपहर में मंदिर पहुंचे। 15 वर्ष से लगातार यह यात्रा निकाली जा रही है।

शनिदेव का पूजन, शिप्रा-नर्मदा का जल लेकर शुरू की यात्रा

त्रिवेणी शनि मंदिर पर भगवान शनिदेव के पूजन कर कावड़ में  मां शिप्रा, नर्मदा का जल लेकर यात्रा प्रारंभ की गई। कावड़ यात्रा नानाखेड़ा, टावर चौक, देवास गेट, दौलतगंज चौराहा, कंठाल चौराहा, गोपाल मंदिर होते हुए महाकाल मंदिर पहुंची। कावड़ यात्रा में 5000 से अधिक कावड़ यात्री सम्मिलित हुए जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे भी पैदल कावड़ लेकर निकले। कावड़ यात्रा में तपन भौमिक प्रमुख रूप से शामिल थे।

You may have missed