महाकाल लोक एक्सप्रेस से 2 बदमाशों ने चुराया था लेपटाप

उज्जैन। महाकाल लोक एक्सप्रेस ट्रेन से लेपटाप चोरी करने वाले 2 बदमाश बुधवार को जीआरपी की गिरफ्त में आ गये। पूछताछ में इंदौर-कोच्चिवली एक्सप्रेस में की गई वारदातों का खुलासा भी हुआ।
3 जुलाई को महाकाल लोक एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन पर पहुंची थी। जिसमें सवार संदीप कुमार निवासी कानपुर कुछ देर के लिये प्लेटफार्म पर उतरे। वापस ट्रेन में चढ़ने पर उनका बेग में रखा लेपटाप और 2 कीमती घड़ी गायब मिला। अज्ञात बदमाश द्वारा चोरी किये जाने पर मामले की शिकायत जीआरपी पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। जिसमें 2 युवक ट्रेन में चढ़ते और दूसरे गेट से बेग लेकर उतरते दिखाई दिये। दोनों की पहचान करने पर एक केशव पिता दारासिंह कोरस 25 वर्ष निवासी महाशक्ति नगर होना सामने आया। जो पूर्व में भी ट्रेनों में चोरी की वारदात करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका था। थाना प्रभारी आरबीएस कुशवाह ने टीम को केशव की तलाश में रवाना किया, आरटीओ आफिस के पास से केशव और उसका साथी विजय पिता संजय तोमर 20 वर्ष निवासी 32 बटालियन हिरासत में आ गये। दोनों ने पूछताछ में महाकाल लोक एक्सप्रेस के साथ इंदौर-कोच्चिवली ट्रेन में हुई वारदात का भी खुलासा हो गया। जिसकी शिकायत 25 मई को इंदौर से सूरत की यात्रा कर रहे शरद चौपड़ा ने दर्ज कराई थी। दोनों की निशानदेही पर 4 लाख 5 हजार कीमत के 3 लेपटॉप, 1 टेबलेट, 3 मोबाइल, 2 घडी, एक बाइक बरामद की गई है। मामला का खुलासा होने के बाद दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।