महाकाल पहुंचे कावड़ियों से सुरक्षाकर्मियों ने जल पात्र छीने, कावड़िए धरने पर बैठे
उज्जैन। महाकाल मंदिर में श्रावण मास शुरू होते ही कावड़ यात्रियों का पहुंचना शुरू हो गया है। पहली कावड़ यात्रा के रूप में बुधवार की दोपहर में त्रिवेणी संगम से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए सैकड़ों कावड़िया मंदिर पहुंचे थे।
समिति ने इनके लिए विशेष लाइन से प्रवेश कर जल चढ़ाने की सभा मंडप में व्यवस्था कर रखी है। लेकिन जैसे ही कावड़िए जब गेट से अंदर पहुंचे तो क्रिस्टल कंपनी के निजी सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें कावड़ के रूप में लाए जल पात्र अंदर ले जाने से रोक दिया और जल पात्र भी छीन लिए। इससे कावड़िए नाराज हो गए और काफी देर तक वहां हंगामा चलता रहा। कुछ कावड़िए धरने पर बैठ गए और जल पात्र अंदर ले जाने की मांग करने लगे। इसकी जानकारी जैसे ही मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारियों को लगी तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने कांवड़ियों को समझाई देने के बाद उनसे विधिवत जल चढ़वाया।