पीछे का दरवाजा तोड़कर चार अलमारियों से चुराये आभूषण

उज्जैन। चोरों ने अब पुलिस को दिनदहाड़े वारदात कर चुनौती दी है। पीछे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे चोरों ने चार अलमारियों की तलाशी लेने के बाद 3 से 4 लाख के आभूषण और हजारों की नगदी चोरी कर ली। नीलगंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
नीलगंगा टीआई तरूण कुरील ने बताया कि माधवनगर रेलवे स्टेशन के पीछे लोटि स्कूल के सामने रेलवे कालोनी बनी हुई है। जहां रेलवे कर्मी विशाल पिता हरिराम सोनी निवास करते है। उनकी पत्नी और बहन मंगलवार को भोपाल गये थे। घर पर भांजी पलक थी। जो सुबह स्कूल चली गई। विशाल भी मकान का ताला लगाकर ड्यूटी चले गये थे। दोपहर 3 बजे भांजी स्कूल से लौटकर आई। उसने खिड़की खुली देख अंदर झांका। अलमारी खुली पड़ी थी और कपड़े पलंग पर बिखरे पड़े थे। दरवाजा खोलने पर पूरा घर बिखरा पड़ा मिला। उसने मामा विशाल को सूचना दी। जिन्होंने लौटने के बाद पुलिस को अवगत कराया। जांच के लिये एसआई लक्ष्मण उईके को भेजा गया। इस दौरान सामने आया कि चोरों ने पीछे के दरवाजे का नकुचा तोड़कर अंदर प्रवेश किया था। मकान के तीन कमरों में रखी चार अलमारियों की तलाशी लेने के बाद सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चोरी कर लिया था। बदमाश पीछे के रास्ते से ही भागे है। मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। जिनका सुराग तलाशने के प्रयास किये जा रहे है। गौरतलब हो कि नीलगंगा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर की गली नम्बर 9 में पिछले माह राठौर परिवार के मकान में भी दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई थी। जिसमें चार-पांच दिन बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया था। जो शास्त्रीनगर का रहने वाला था। उससे चोरी का पूरा माल बरामद किया गया था। थाना क्षेत्र में दूसरी बार दिनदहाड़े वारदात होना सामने आया है। वहीं जून के अंतिम सप्ताह में हनुमान नाका पर चौबे परिवार के यहां बड़ी वारदात हुई थी। जिसका सुराग अब तक नहीं लग पाया है। परिवार ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी दर्ज कराई है।