उज्जैन की शिप्रा नदी में मिल रहे गंदे नाले के पानी से मुंबई के संतों में नाराजगी

उज्जैन। शिप्रा नदी में दूर-दूर से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने शिप्रा नदी के रामघाट पहुंचते हैं ।  और इसी क्रम के चलते शिप्रा नदी में मुंबई के श्रद्धालु उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे जहां दर्शन करने के पश्चात वहां रामघाट पहुंचे ।  जहां उन्होंने शिप्रा नदी में मिल रहे गंदे नाले के पानी को लेकर नाराजगी जताई संतो ने बताया कि शिप्रा नदी में लगातार गंदे नाले का पानी मिल रहा है। जिससे स्नान करने में काफी समस्या का भी सामना करना पड़ता है ।  और संतों ने पूरे मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों पर जमकर निशाना साधा और पूरे मामले में कार्रवाई को लेकर मांग की।

You may have missed