इंदौर में 63 साल की पत्नी को वाट्सएप मैसेज कर तीन तलाक
खत्म किया रिश्ता, बच्चे नहीं होने के चलते करता था प्रताड़ित
इंदौर। सदर बाजार पुलिस ने एक 63 साल की महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ वॉट्सऐप पर मैसेज के जरिए तीन तलाक देने और मारपीट करने के मामले में केस दर्ज किया है। पीड़िता के साथ आरोपी ने दूसरी शादी की थी। महिला को बच्चे नही हो रहे थे। इस बात को लेकर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
टीआई मंजू यादव के मुताबिक जूना रिसाला में रहने वाली 63 साल की रुखसाना ने अपने पति शकील खान के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज कराया है। आरोपी पहले ऑटो चलाने का काम करता था। पीड़िता के मुताबिक शकील से उसकी 2003 में दूसरी शादी हुई। पीड़िता ने बताया कि शकील ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया था। जिसके बाद उससे शादी का प्रस्ताव रखा। इसके बाद उसे बच्चे नही हो रहे थे। इस बात को लेकर आरोपी आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगा।
2022 में भी की थी शिकायत
आरोपी ने 2022 में उसके साथ मारपीट की थी। इसमें भी सदर बाजार थाने में मारपीट की शिकायत की गई थी। इसके बाद शकील अपनी पत्नी को और परेशान करने लगा। आरोपी ने एक दिन पहले अपनी पत्नी को वॉट्सऐप पर तीन बार तलाक लिखकर मैसेज कर दिया। वहीं एक लेटर भी लिखकर डाल दिया। पीड़िता इसके बाद थाने पहुंची और सदर बाजार पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देते हुए केस दर्ज करा दिया।