इंदौर के एमटीएच अस्पताल में बच्चों की मौत पर भारी हंगामा

परिजन बोले-खराब दूध से मर रहे मासूम; प्रशासन ने कहा, अलग- अलग कारण से दो बच्चों की हुई मौत

इंदौर। महाराज तुकोजीराव होलकर महिला अस्पताल (एमटीएच) में गुरुवार को दो बच्चों की मौत पर जमकर हंगामा हो गया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और खराब दूध पिलाने का आरोप लगाया। परिजनों का तो ये भी कहना है कि इन्हीं कारणों से यहां रोज बच्चों की मौत हो रही है।
अस्पताल प्रबंधन अलग-अलग कारणों से 2 बच्चों की बात मान रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी मिलेगा, उन पर कार्रवाई की जाएगी। हंगामे के बाद कलेक्टर और संभागायुक्त भी अस्पपताल पहुंचे।
प्रारंभिक जांच के बाद प्रशासन ने कहा कि एक बच्ची की मौत हुई है, जो कि प्री मेच्योर थी। उसके लंग्स में दूध चला गया था। शिकायत मिलने पर पुलिस की ओर से अस्पताल पहुंचे एसीपी बीपी शर्मा ने बताया कि प्री मेच्योर बच्ची के अलावा एक अन्य बच्चे की निमोनिया से मौत हुई है।
इंदौर के एमटीएच अस्पताल में गुरुवार को दो बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया।

एडीएम बोले- फूड पॉयजनिंग से मौत की बात गलत

अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे एडीएम (एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट) अभय बेड़ेकर ने बताया एक प्री मैच्योर बच्ची की मौत हुई है। बच्ची 10 जून को जन्मी थी और कमजोर थी। उसका जन्म सात महीने में हो गया था। अन्य मौतों के बारे में ℹ नहीं है। खराब दूध से फूड पॉयजनिंग की बात गलत है। यदि पहले किसी तरह का घटनाक्रम हुआ है तो उसे चेक कराया जाएगा।

पुलिस ने दो बच्चियों की मौत होना बताया

एसीपी (असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस) बीपी शर्मा ने बताया कि दो मौतें हुई हैं। इनमें से एक की मौत निमोनिया व अन्य बीमारी के कारण हुई है। एक बच्चे के लंग्स में दूध चले जाने की बात सामने आई है। इसके अलावा कोई मौत नहीं है। सोशल मीडिया पर जो मैसेज चल रहा है, वो गलत है।