148 दिन के सबसे बड़े चातुर्मास में इस बार पूरे 97 तीज-त्योहार आंएगे
– जून अंत से शुरू हुआ चातुर्मास अब 5 माह के बाद 23 नवंबर को समाप्त होगा
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
19 साल के बाद आए श्रावण के अधिकमास के कारण इस बार का चातुर्मास सबसे बड़ा पूरे 148 दिन का रहेगा। दो श्रावण होने से चातुर्मास की अवधि एक माह और बढ़ जाएगी। इतना ही नहीं इस लंबे चातुर्मास में पूरे 97 तीज-त्योहार आएंगे।
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि जून अंत में देव शयनी एकादशी से शुरू हुआ चातुर्मास अब 5 महीने के बाद यानी 23 नवंबर को समाप्त होगा। जुलाई से लेकर नवंबर तक कई त्योहार आएंगे। इसकी शुरुआत गुरु पूर्णिमा से हो चुकी है और आगे 18 जुलाई से 30 दिन का अधिकमास लगने वाला है। इसमें रक्षा बंधन पर्व, 10 दिन का गणेश उत्सव, 16 दिन का श्राद्ध पक्ष, 9 दिन की नवरात्रि, 5 दिन की दिवाली सहित 97 व्रत-त्योहार आने वाले हैं। गुरु पूर्णिमा के अगले दिन यानी 4 जुलाई से श्रावण मास भी शुरू हो गया है और आगे 10 जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार भी आने वाला है।
जाने चातुर्मास में कब कौन से त्योहार होंगे
– जुलाई से अगस्त तक श्रावण मास में दो-दो चतुर्थियां, एकादशियां, हरियाली अमावस्या पर्व रहेगा।
– फिर 30 दिन के अधिक मास में 18 जुलाई से 16 अगस्त तक कई त्योहार आएंगे।
– 17 अगस्त से श्रावण मास का शुक्ल पक्ष शुरू हो जाएगा।
– श्रावण के शुक्ल पक्ष में 21 अगस्त को नागपंचमी, 30 अगस्त को रक्षा बंधन पर्व रहेगा।
– श्रावण मास के बाद भादौ मास में 31 अगस्त से 29 सितंबर तक 10 दिन गणेश उत्सव।
– दूसरे श्रावण मास में भी 18 दिन दो-दो तीज, चतुर्थियां, एकादशियां, अमावस्या, पूर्णिमा पर्व आएंगे।
– आश्विन मास में 30 सितंबर से 28 अक्टूबर तक 16 दिन के श्राद्ध, 9 दिन ककी नवरात्रि होगी।
– फिर दशहरा, पापांकुशा एकादशी, अमावस्या, शरद पूर्णिमा के साथ 29 दिन के व्रत-त्योहार होंगे।
– कार्तिक मास में 29 अक्टूबर से 27 नवंबर तक 5 दिनों का दीपोत्सव रहेगा।
– करवा चौथ, दो-दो चतुर्थियां और एकादशियां, छठ पूजा के साथ 11 दिनों के व्रत-त्योहार रहेंगे।
– इस तरह पूरे 148 दिनों के चातुर्मास में कुल 97 दिन व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे।