महाकाल थाने में भिड़े शिकायत करने पहुंचे दो पक्ष

उज्जैन। महाकाल थाने में विवाद के बाद शिकायत दर्ज कराने पहुंचे 2 पक्ष गुरूवार को पुलिस के सामने ही भिड़ गये। इस दौरान हंगमा हुआ, गर्भवती ने एसआई पर मारपीट करने का आरोप लगाकर आईजी को शिकायत दर्ज कराई है।
महाकाल थाना की सीमा में कुत्ताबवाड़ी क्षेत्र के रहने वाले 2 परिवारों कलाबाई पति भगवानसिंह परमार और गीताबाई पति राजाराम के बीच बच्चों को लेकर विवाद हो गया था। दोनों के परिवार ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। गीताबाई का परिवार मामले की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंच गया। पीछे से कलाबाई का परिवार भी थाने आ गया। मामला समझाने के बाद पुलिस ने कलाबाई की शिकायत पर गीताबाई, उसके पति राजाराम, कालू बंजारा के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया। वहीं गीताबाई की शिकायत पर कलाबाई, उसके दामाद लोकेश, दुर्गा पर मामला दर्ज किया। उसी दौरान कलाबाई की बेटी पूजा थाने पहुंच गई। जो गर्भवती है, उसने थाने में हंगामा शुरू कर दिया और चप्पल से गीताबाई के साथ मारपीट करने लगी। थाने में दोनों पक्ष भिड़ गये। मामले में शिकायत दर्ज कर रहे एसआई गोपालसिंह राठौर ने दोनों पक्षों को अलग करने के लिये धक्का-मुक्की की। पूजा ने उनकी वर्दी पकड़ ली। बमुश्किल पुलिसकर्मियों ने मामला शांत किया और दोनों पक्षों को समझाकर थाने से रवाना किया। कुछ देर बाद पूजा अपनी बहन आरती के साथ आईजी कार्यालय पहुंची और एसआई राठौर पर मारपीट करने का आरोप लगाकर लिखित शिकायत की। आईजी कार्यालय से तत्काल टीआई मुनेन्द्र गौतम से संपर्क किया गया और जानकारी ली। वहीं पूजा को जांच का आश्वासन दिया।

You may have missed