परिचित ने साथियों के साथ मिलकर मामा-भांजे से लूटे 65 हजार
उज्जैन। लड़की दिखाने और शादी कराने का झांसा देकर परिचित ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बुधवार-गुरूवार रात मामा-भांजे से 65 हजार रुपए लूट लिये। वारदात के परिचित ने मामा-भांजे को धमकी और शिकायत दर्ज नहीं कराने को कहा। पुलिस ने परिचित को हिरासत में ले लिया है। साथियों की तलाश जारी है।
महिदपुर थाना प्रभारी आरसी दलोदिया ने बताया कि गुरूवार सुबह ग्राम आक्या लिम्बा में रहने वाले गोपाल पिता भैरूलाल सेन ने अपने भानेज रवि पिता नगजीराम के साथ थाने आकर शिकायत दर्ज कराई कि रात को महिदपुर के रहने वाले राहुल पिता विजयशंकर शर्मा के साथ उसकी गाड़ी में सवार होकर नागपुर जाने के लिये निकले थे। 2.30 बजे के लगभग तलसापुर फंटा नारायणा में बीच रास्ते में 2 लोग आड़ी बाइक खड़ी कर खड़े थे। उन्होने गाड़ी रूकवाई। राहुल शर्मा ने गाड़ी रोक दी। दोनों लोगों ने उन्हे बाहर निकाला और कुछ दूर पैदल लेकर गये। जहां मारपीट करने के बाद उनके पास रखे 65 हजार रुपए और मोबाइल छीनकर भाग निकले। राहुल के साथ बदमाशों ने कुछ नहीं किया। घटना के बाद राहुल उन्हे वापस गांव लेकर आया और रास्ते में धमकी दी कि गांव में किसी को मत बताना कि उनके साथ क्या हुआ। मामले की शिकायत थाने जाकर मत करना नहीं तो अच्छा नहीं होगा। वह गांव छोड़कर चला गया। मामला संगीन होने पर तत्काल मामले में लूट का प्रकरण दर्ज किया गया और टीम रवाना कर राहुल शर्मा को हिरासत में लिया गया। जिससे पूछताछ की रुपए लूटने वाला का सुराग लगाया जा रहा है।