इंदौर में स्टूडेंट ने ऑनलाइन गेम के चक्कर में पैसे गंवाए, एप से लोन लिया

नहीं चुकाया तो मिली मां के संबंध में अश्लील धमकियां, सुसाइड कर लिया

इंदौर। गांव से पढ़ने के लिए इंदौर आए युवक के सुसाइड मामले में खुलासा हुआ है। युवक पढ़ाई के साथ नौकरी भी कर रहा था। ताकि खर्च निकाल सके। लेकिन यहां आकर ऑनलाइन गेम के चक्कर में ऐसा फंसा कि उसने लालच में आकर लोन ले लिया। ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते उसे कोई फायदा नहीं हुआ। बल्कि लोन चुकाने के पैसे भी नहीं बचे। लोन देने वालों ने उस पर कई तरह से दबाव बनाया। कहा- तुम्हारे अश्लील फोटो सभी रिश्तेदारों को भेजेंगे। इससे घबराकर उसने सुसाइड कर लिया। उसने दो पन्नों का सुसाइड भी छोड़ा था। जिसमें इन सब बातों का जिक्र भी किया था।

मैसेज वायरल किए, एफआईआर दर्ज

स्टूडेंट ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि कंपनी के लोगों ने मां के नाम से मैसेज दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर वायरल कर दिए। उसने बदनामी के डर से जान देने का मन बना लिया। पुलिस ने अब एप कंपनी के दो नंबरों के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में केस दर्ज कर लिया है।
टीआई शंशिकांत चौरसिया के मुताबिक 22 फरवरी 2023 को जितेन्द्र पुत्र भुवानसिंह वास्कले निवासी तीन इमली ने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मोबाइल नंबर 9742618489 और 9827483850 के यूजर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जितेन्द्र मूल रूप से खरगोन के पास गांव का रहने वाला था। उसके सुसाइड के बाद पुलिस ने एक माह बाद उसके दोस्त सुनील पुत्र रामसिंह बरड़े, दीपक मोरे, गणेश चौहान, ज्ञानसिंह कनासे के बयान लिये।
दोस्तों ने बताया कि जितेन्द्र ने उन्हें बताया था कि उसने मनी हॉलिडे एप से लोन लिया था। उसे अलग-अलग नंबरों से कॉल कर धमकी मिल रही थी। उससे कहा जा रहा था कि कॉण्टेक्ट लिस्ट में मौजूद सभी नंबरों पर अश्लील मैसेज भेजेंगे। उसने बताया था कि वह बहुत डरा हुआ है। फ्रॉड नंबरों के चलते उसकी छवि समाज में धूमिल होने हो रही है।
मेरा सुसाइड करने का मन हो रहा है। ज्ञान सिंह कनासे से कुछ स्क्रीन शॉट पुलिस को दिए। इसमें जितेन्द्र को लेकर अश्लील वायरल मैसेज भी शामिल थे। एक मैसेज में जितेन्द्र के नंबर और उसके काँटेक्ट के लोगों को मां के संबंध में अश्लील मैसेज की जानकारी थी। इसके बाद तनाव में आकर उसने जान दे दी।