मैं इतना बूढ़ा नहीं कि चुनाव नहीं लड़ सकूं- कैलाश विजयवर्गीय बोले

 

इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों और खुद के चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि अभी इतना बूढ़ा नहीं हुआ कि चुनाव नहीं लड़ सकूं। पार्टी कहीं से भी कहेगी मैं चुनाव लड़ने को तैयार हूं।
सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने का मामले में उनका कहना है कि इस पर टीका टिप्पणी करने का कोई विषय बचा ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। आरोपी पर एनएसए लगा दिया है। मकान बुलडोजर से उड़ा दिया है। अब ऐसी कोई संभावना नहीं बची है जहां अपराधी को सरंक्षण दिया गया है। सरकार इस विषय पर बहुत संवेदनशील है और सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। मैं मुख्यमंत्री जी की इस पर प्रशंसा करता हुं।
लोकसभा या विधानसभा चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ने के बारे में अब नहीं सोचता हूं। मेरी उम्र भी निकल गई है। वैसे भी मेरे पास पार्टी की बहुत जिम्मेदारियां हैं। लेकिन पार्टी आदेश देगी तो चुनाव जरूर लड़ूंगा। अभी इतना बुढ़ा भी नहीं हुआ हूं। कहीं से भी लड़ सकता हूं। जहां से पार्टी टिकट देगी वहां से लड़ लेंगे।
उन्होंने कहा कि सिंधिया समर्थकों को टिकट मिलेगा या नहीं यह पार्टी तय करेगी। पार्टी कभी भी चेहरा या नाम देखकर टिकट तय नहीं करती है। वह तो यह देखती है कि जिसे टिकट दे रहे हैं वह चुनाव जीत पाएगा कि नहीं। पार्टी हमेशा विनिंग केंडिडेट को ही टिकट देती है।