आॅस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रा की हत्या- प्रेमी ने गला काटकर जमीन में जिंदा दफना दिया

ब्रह्मास्त्र कैनबरा

आॅस्ट्रेलिया से श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड सामने आया है। शादी करने से मना करने पर एक 21 साल की इंडियन नर्सिंग स्टूडेंट की हत्या कर दी गई। आरोपी ने विक्टिम के हाथ-पैर बांधकर पहले उसको किडनैप किया, फिर गला काटकर जमीन में जिंदा दफना दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी विक्टिम का एक्स बॉयफ्रेंड है और वो उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था। बुधवार को आॅस्ट्रेलिया की कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान यह बातें सामने आई हैं। आरोपी को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतका का नाम जैसमीन कौर था। वो एडिलेड शहर में रहती थी। आरोपी तारिकजोत सिंह ने 5 मार्च 2021 को शहर में स्थित उसके वर्क-स्पेस (काम करने की जगह) से उसे किडनैप किया था। इसके बाद उसने केबल से उसके हाथ-पैर बांधे और कार की डिग्गी में डाल लिया। तारिकजोत, जैसमीन को इसी हालत में 400 मील, यानी 643 किलोमीटर दूर सुदूर फ्लिंडर्स रेंज ले गया। यहां एक सुनसान जगह देखकर पहले तो आरोपी ने उसके गले पर कई कट मारे। फिर उसे जिंदा ही जमीन में दफना दिया। 6 मार्च को आॅक्सीजन की कमी के कारण उसकी मौत हो गई।

Author: Dainik Awantika