तहसील परिसर में कीचड़ गंदगी से आमजन परेशान

खाचरौद। नगर के तहसील परिसर में गंदगी व बरसात का पानी जमा होने से मच्छर पनप गए। रास्ते में कीचड़ फैल गया। वही तहसील परिसर में तहसील के कार्य व पास ही रजिस्टार आॅफिस होने से जनता का आना जाना लगा रहता है परन्तु रास्ते में गंदगी व कीचड़ होने से परेषानी का सामना करना पड़ रहा है सार्थक ग्रुप अध्यक्ष मनीष शर्मा द्वारा कई बार फोन कर गंदगी के बारे में नपा विभाग व प्रभारी को जानकारी दी गई अभी तक कोई हल नही निकल पाया। गंदगी से परेषान होकर एडवोकेट द्वारा नपाध्यक्ष को समस्या से अवगत कराया गया। अध्यक्ष गोविंद भरावा द्वारा उक्त समस्या को संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिये गये। अब देखना है कि कार्य होता है या नही ?