सफाई कार्य का निरीक्षण किया

सुसनेर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियों में नगर के आगर रोड़ पर चल रहे सफाई कार्य का बुधवार को नगर परिषद सीएमओं ओ.पी.नागर के द्वारा निरीक्षण किया गया। साथ ही सफाई कर्मचारियों को िदशा निर्देश भी दिए। इस दौरान नगर परिषद स्वच्छता प्रभारी अखलाख खॉन भी मौजूद थे।

Author: Dainik Awantika