हड्डी रोग निदान शिविर में 110 मरीजों का किया उपचार
बड़नगर। गीता भवन में नि:शुल्क हड्डी रोग निवारण एक दिवसीय शिविर गुरूवार को गीतादेवी हास्पीटल रतलाम के सोजन्य से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डॉ. लेखराज पाटीदार हड्डी रोग विशेषज्ञ रतलाम एवं विशेष अतिथी डॉ. ईश्वरलाल पाटीदार, राधेश्याम धाकड़ पी.आर.औ. उपस्थीत थें। अतिथीयो द्वारा द्विप प्रज्वलन के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। स्वागत एवं गीता भवन संबंधी जानकरी संस्था अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी द्वारा दी गई। उक्त शिविर में ब्लड, शुगर, बी.पी. की जांच कर 110 मरीजो का उपचार डॉ. के परामर्श साथ उपचार किया गया एवं जी.वाय.फाउण्डेशन की और से नि:शुल्क दवाईया मरीजो को प्रदान की गई। स्मरण रहे गीता देवी हास्पीटल के द्वारा उज्जैन संभाग में जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर इस प्रकार के केम्प लगा कर नि:शुल्क जांच एवं दवाईया वितरण की जाती है। अभी तक संस्था द्वारा 52 शिविर (केम्प) लगाये जा चुके हैं। जिसमें सेकड़ो हड्डी रोग मरीजो का सफल इलाज किया गया। शिविर में सपना साही नर्स एवं कमल मावर फार्मोसिस्ट ने अपनी सेवाये प्रदान की। शिविर में हरगोविन्द मेलवाणी, विनोद मकवाना, चन्द्रप्रकाश नागर, सुभाष गुप्ते ट्रस्टी एवं डॉ. प्रवेश सोनी, योगेश आचार्य, रमेश चन्द्र राठौर, बिहारीलाल शर्मा ने अपना सहयोग दिया।