निगम वेस्ट टू वेल्थ की भी अब अवधारणा को भी ठोस स्वरूप कर रहा प्रदान
इंदौर। नगर पालिक निगम स्वच्छता में तो आगे है ही,इसके साथ साथ निगम वेस्ट टू वेल्थ की भी अब अवधारणा को भी ठोस स्वरूप प्रदान कर रहा है ।अपनी इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए निगम ने एक और नवाचार किया है..जिसमें निगम ने अब अपना खुद का सीवरेज कैमरा तैयार किया है । अब तक निगम सीवरेज कैमरा खरीदता था..जिसके लिए चार लाख तक का खर्च वहन करना पड़ता था..लेकिन अब निगम के वर्क शॉप प्रभारी मनीष पांडे के नेतृत्व में वेस्ट वस्तुओं की मदद से निगम ने खुद का सीवरेज कैमरा तैयार किया है..यह कैमरा सीवरेज में 800 फीट तक अंदर जाकर तस्वीरें लेने में सक्षम है..जिसे मोबाइल से कंट्रोल किया जा सकता है,साथ ही मोबाइल कनेक्ट कर सीवरेज के अंदर की तस्वीरें भी देखी जा सकेगी..निगम ने टीम ने इस कैमरे को महज 25 हजार रुपए में बना दिया है..यानी जिस चीज के लिए निगम को 4 लाख की राशि खर्च करनी पड़ती थी,वह काम अब सिर्फ 25 हजार में हो सकेगा ।