महाकाल लोक में श्रद्धालु बारिश और धूप से बचेंगे, 50 छाया घर बनाए

– मंदिर समिति श्रावण मास में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हर प्रकार की सुविधा कर रही 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर में श्रावण मास शुरू होते ही देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ना शुरू हो गए है। मंदिर समिति इन श्रद्धालुओं की सुविधा का भी हर तरह से ध्यान रख रही है।

श्रावण व भादौ मास में कभी धूप तो कभी बारिश होती है। ऐसे में इन दोनों मौसम से बचने के लिए समिति ने महाकाल मंदिर के पीछे बने महालोक के अंदर 50 छाया घर बना दिए है। जहां श्रद्धालु आराम से खड़े होकर मौसम की मार से बच सकते हैं।

छाया घर सुविधाजनक, खर्च भी कम और जगह भी नहीं रोकी

महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि यह छाया घर काफी सुविधाजनक है। इसका खर्च भी कम है और जगह भी ज्यादा नहीं रोकी है। आम श्रद्धालुओं को बारिश और धूप से बचाने के लिए इन्हें पहली बार लगाया गया है।