महाकाल में सोमवार को 250 की टिकट व प्रोटोकॉल से दर्शन की सुविधा बंद रहेगी

उज्जैन। 10 जुलाई को महाकाल की श्रावण में प्रथम सवारी निकाली जायेगी। सवारी मार्ग की व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप देने के लिये शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली व कई निर्णय लिए।
श्रावण भादौ मास की सवारी निकलने तक अब प्रत्येक सोमवार को 250 की टिकट से दर्शन व प्रोटोकॉल से दर्शन की सुविधा बंद रहेगी। बैठक में पूर्व सवारी के वीडियो चलाकर सवारी मार्ग के विभिन्न स्थानों पर पड़ने वाले प्रेशर पाइंट्स का अध्ययन किया एवं उनको दूर करने के लिये आवश्यक तैयारी करने को कहा गया। कलेक्टर ने सवारी मार्ग के जर्जर भवनों पर अपनी ओर से प्रत्येक सवारी निकलने के पूर्व 2-2 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने को कहा तथा यह सुनिश्चित हो कि इन भवनों तथा खुली दीवारों पर कोई भी श्रद्धालु न चढ़े।