इंश्योरेंस कर्मचारी के गले से गायब हुई सोने की चेन

उज्जैन। अब तक महिलाओं के साथ बदमाशों द्वारा चेन स्नेचिंग के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन एक महिला ने हाट बाजार में युवक को टल्ला मारने के बाद सोने की चेन गायब कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मंछामन कालोनी में रहने वाला पंकज पिता रविशंकर मिश्रा आईसीआईसीआई हेल्थ इंश्योरेंस में काम करता है। गुरूवार शाम हरिफाटक ब्रिज के नीचे लगने वाले गुरूवारिया हाट में सब्जी खरीदने गया था। जहां भीड़ में उसे एक महिला ने टल्ला दिया। उस वक्त पंकज कुछ समझ नहीं पाया और आगे बढ़ गया। जब बाजार से बाहर निकला तो उसके गले से 50 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन गायब थी। उसने चौराहा पर ड्युटी कर रहे पुलिसकर्मी को घटना बताई, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। पुलिसकर्मी ने उसे थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराने को कहा। पंकज नीलगंगा थाने पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज कराई। टीआई तरूण कुरील ने बताया कि मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि अब तक बदमाशों द्वारा महिलाओं के गले से चेन झपटने के मामले सामने आते रहे है। वहीं मंदिरों में महिला द्वारा महिलाओं के गले से मंगलसूत्र, चेन चोरी के घटनाएं सामने आई है। लेकिन इस बार महिला ने पुरूष के गले से चेन चोरी करने की वारदात को अंजाम दे दिया।

You may have missed