थाने में महिलाओं की गुंडागर्दी.. पुलिसकर्मी की पकड़ी कॉलर, दी धमकी..अब शुरू नोटंकी
उज्जैन। जी हां थाने के अंदर महिलाओं की गुंडागर्दी और पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़कर नौकरी से निकलवाने की धमकी देने का एक मामला सामने आया है दरअसल पूरा मामला कुत्ता बावड़ी का है जहां पर फरियादी गीताबाई के साथ मामूली सी बात को लेकर 3 महिलाओं ने पहले तो इलाके में जमकर मारपीट की। इसके बाद फरियादी महिला इसकी शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंची महिला घबराई हुई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी इतने में कुत्ता बावड़ी निवासी तीनों महिलाएं थाने पहुंची और अपनी गुंडा गर्दी की हरकतें दिखाते हुए पहले तो महिला को थाने में ही जमकर पीटा।
थाने में नहीं खोफ महिलाओं का पुलिस के सामने एक बार नहीं दो बार पिटा महिला को..
जब पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर जैसे तैसे महिला को छुड़ाया तो महिलाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ भी झूमा झटके की इस दौरान एक महिला ने पुलिसकर्मी की कॉलर तक पकड़ ली और पुलिसकर्मियों को खुला चैलेंज दिया। कि तुम सब की नौकरी हम खा जाएंगे इतना कहकर महिला को फिर से पीटा और महिलाएं वहां से चली गई।
उल्टा चोर कोतवाल को डांटे.. आरोपी महिलाओ की प्लानिंग.. हुई अस्पताल में भर्ती.. लागाए पुलिस कर्मियों पर झूठे आरोप..
इतना ही नहीं आरोपी तीनों महिला कला बाई, पूजा बाई, दुर्गा बाई, एवं लोकेश कुत्ता बावड़ी की महिलाओं को लेकर फिर थाने पहुंचे । और उल्टा पुलिस वालों पर ही झूठे आरोप लगाना शुरू कर दिया कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की है। बेफिजूल के आरोप यहां महिलाओं ने लगाए यही नहीं पुलिसकर्मियों को नौकरी से हटाने की मांग कर दी।
इसके बाद फरियादी महिला ने यहाँ पूरी जानकारी मीडिया को बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। तीनों महिला एवं लोकेश नमक युवक ने पहले मुझे कुत्ता बावड़ी इलाके में कुत्तों की तरह पीटा इसके बाद थाने के अंदर पुलिसकर्मी के सामने मेरे साथ मारपीट की यही नहीं पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे छुड़ाया तो उनके साथ भी उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कॉलर पकड़ी और धमकी दी कि नौकरी से निकलवा देंगे पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर तीनों महिलाओं सहित लोकेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। अब गिरफ्तारी की तैयारी है अब पुरुष हो या महिला गुंडागर्दी की है तो सजा तो मिलेगी ।
फरियादी ने बया की सच्चाई.. देखिये विडीयो …
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी