कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
ब्यावरा। गुजरात हाईकोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सदस्यता बहाली हेतु लगाई गई याचिका खारिज कर देने एवं मध्य प्रदेश के सीधी और शिवपुरी क्षेत्र में अनुसूचित एवं दलित जाति के लोगों पर भाजपा नेता द्वारा किए जा रहे शर्मनाक अत्याचारों के विरोध में ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटी ब्यावरा के द्वारा स्थानीय पीपल चौराहे पर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। तथा मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार रिया जैन को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था और प्रशासनिक तंत्र नाम की कोई चीज नहीं बची है। बिना तर्क और कारण के राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी उनको सदन में अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया वह तो सच्चाई सामने लाना चाहते थे बीजेपी सरकार को यह बात अच्छी नहीं लगी और उनसे बंगला छीन लिया गया न्यायालय में अपील की मगर न्यायालय ने उसे भी खारिज कर दिया अब हम जनता की अदालत में आए हैं। दबाव में सरकारी तंत्र काम कर रहा आदिवासियों का नहीं देश का अपमान है सरकार अब निरंकुश हो चुकी भ्रष्टाचार में अकंठ डूबी हुई है चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विचलित हो रहे हैं और घोषणाओं पर घोषणा कर जनता को लॉलीपॉप दिखा रहे है। इस अवसर पर पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डॉक्टर भारत वर्मा, विष्णुदत्त शास्त्री, महेंद्र यादव, कपिल शिवहरे, राहुल दांगी, अर्पित शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।