स्व.दवे की स्मृति में महाकाल वाटिका में हुआ वृहद पौधारोपण

रुनीजा। प्रखर पर्यावरणविद, नदियों एवं जल के संरक्षण के पुरजोर समर्थक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संस्थापक केंद्रीय पर्यावरण मंत्री स्व. अनिल माधव दवे के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी जन्म स्थली बडनगर तहसील के ग्राम पंचायत सुंदराबाद में हरियाली महोत्सव अंतर्गत वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें गणमान्य जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों व सामाजिक कार्यकतार्ओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया। प्रारंभ में टंकी परिसर में गत वर्ष स्थापित महाकाल वाटिका में वृहद पौधारोपण हुआ। तत्पश्चात विद्युत ग्रीड परिसर में 500 से अधिक पौधों को लगाने के कार्य का शुभारंभ समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जैन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अंतरसिंह देवड़ा एवं विशेष अतिथि जनपद पंचायत सदस्य सुनील यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उमेश सिंह सेंगर , मप्र जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, पर्यावरणविद अमृतलाल पाटीदार गाजनोद, परिषद के जिला समन्वयक सचिन शिंपी एवं विकासखंड समन्वयक श्रीमती रेणुका श्रोत्रिय, माधवपुरा के पूर्व सरपंच राजेश मिश्रा एवं वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद पंचोली रहे। अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती ज्योति अजय पंड्या सजग ने की।

Author: Dainik Awantika