हाट बाजार में सब्जी खरीदने गए युवक की चेन हुई गायब

उज्जैन ।  हाट बाजार में भीड़ के बीच सब्जी खरीदने गए युवक के गले से सोने की चेन गायब हो गई। मामले में नीलगंगा पुलिस द्वारा चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है।
मंछामन कॉलोनी में रहने वाला पंकज पिता रविशंकर मिश्रा हरिफाटक ब्रिज के नीचे लगने वाले गुरुवारिया हाट में सब्जी खरीदने के लिए पहुंचा था। भीड़ के बीच धक्का मुक्की में गले से 50 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन गायब हो गई। भीड़ से निकलने के बाद उन्हें चेन चोरी होने का पता चला तो मामले की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर की गई। पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करने के बाद हाट बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किए हैं। गौरतलब है कि शहर में लगने वाले गुरुवारिया हाट, बुधवारिया हाट के साथ ही नानाखेड़ा क्षेत्र के ट्रेजर बाजार के सामने लगने वाले हाट बाजार में चेन और मोबाइल चोरी होने की कई वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस मामले तो दर्ज करती है लेकिन अब तक हाट बाजार में चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों का सुराग नहीं तलाश पाई है। जिसके चलते बेखौफ होकर बदमाश वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। सबसे अधिक वारदातें ट्रेजर बाजार के सामने लगने वाले हाट बाजार में होती हैं। बदमाश पलक झपकते ही मोबाइल और चेन गायब कर देते हैं।

You may have missed