महाकाल की सवारी में सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन पर इस बार 3 नए प्रयोग करेंगे
– 11 प्रेशर पाइंट चिह्नित किए, पहला अनाउंसमेंट सिस्टम, दूसरा पुलिस का स्पेशल दल आगे लोगों को हटाते चलेगा और तीसरा 5 मोटर साइकिल पार्टी पेट्रोलिंग करेगी
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
श्रावण मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी 10 जुलाई को उज्जैन में निकलेगी। इसके लिए पुलिस व प्रशासन के साथ मंदिर समिति सवारी की तैयारियों में जुटी हुई है। अफसरों से मीटिंग कर इस बार सवारी में सुरक्षा व भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के लिए 3 नए प्रयोग करने का निर्णय लिया है। यह प्रयोग पिछली सवारियों में महसूस की गई कमियों के चलते किए जा रहे हैं। इसके लिए पूर्व की सवारियों के वीडियो फुटेज भी देखे गए। जिसके जरिए संपूर्ण सवारी मार्ग में 11 जगहों पर प्रेशर पाइंट चिह्नित किए गए है। इन सभी जगहों पर एक अधिकारी के साथ पुलिस बल लगाया जाएगा। पहली बार इन सभी प्रेशर पाइंट को अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए संभाला जाएगा। दूसरा सवारी के आगे पुलिस का एक दल एडवांस पार्टी के रूप में पालकी व्यवस्थित आगे बढ़े इसके लिए फोर्स को अलर्ट करते हुए मार्ग को क्लियर करते चलेगा। तीसरा सवारी के बाहर संदिग्धों पर नजर रखने व गलियों में लोग गाड़ियां लेकर न घुसे इसके लिए सतत 5 मोटर साइकिल पार्टी पेट्रोलिंग करेगी। सवारी के आगे रक्षित निरीक्षक रंजित सिंह के साथ दस पुलिसकर्मी रहेगे। इन्हें एडवांस पार्टी नाम दिया गया है जो सवारी के आगे फोर्स को अलर्ट करने के साथ ही पालकी मार्ग को क्लियर करते हुए आगे बढ़ेंगे। पूरे सवारी मार्ग पर ये दल आगे-आगे व्यवस्था बनाएंगा।
सवारी मार्ग पर 3 एक्जिट गेट तय जहां से भीड़ को निकालेंगे
सवारी मार्ग पर अधिकारियों ने तीन एक्जिट गेट तय किए है जहां से भीड़ को बाहर निकाला जाएगा। इसमें गुदरी चौराहा, गणगौर दरवाजा तथा गोपाल मंदिर शामिल किए गए है। आकस्मिक स्थिति में इनका उपयोग कर सवारी में शामिल भीड़ को बाहर कर सकेंगे। इन सारे इंतजामों को लेकर आईजी संतोष कुमार सिंह ने फोर्स को ये स्पष्ट तौर पर बैठक में निर्देश दिए है कि वे अभी से पूरी तैयारी कर ले जहां पर भी शिकायत मिली उस संबंधित पुलिसकर्मी पर कार्रवाई होगी।
आईजी ने कहा अच्छे से ड्यूटी समझ ले शिकायत पर कार्रवाई
आईजी सिंह ने पुलिस फोर्स को पिछले साल की सवारी की पीपीटी भी दिखाते हुए जहां कमियां रही उससे अवगत कराया। इसके बाद सवारी इंतजाम में ये तीन नई व्यवस्था बढ़ाई गई है। इसी के तहत भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक इंतजाम और सवारी के बाहर की सुरक्षा पर काम होगा।