अब आदिवासी परिवार से मारपीट, :जमीन विवाद में जूतों की माला पहनाई

झोपड़ी में लगाई आग; भितरवार में 4 पर एफआईआर

डबरा। सीधी का दिल दहला देने वाला पेशाब कांड, ग्वालियर में युवक से तलवे चटवाने के बाद अब भितरवार थाना क्षेत्र में आदिवासी परिवार से बर्बरता का मामला सामने आया है। इसमें आदिवासी परिवार की जमीन पर कब्जा करने के आरोप लगे हैं।पीड़ित परिवार का कहना है कि दबंगों ने उनकी मारपीट की। जूतों की माला पहनाई। पीड़ित शुक्रवार रात को भितरवार थाने पहुंचे। यहा कार्रवाई की मांग की। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों पर एफआईआर की है।

मुख्य मार्ग की जमीन पर एक साल से रह रहा परिवार

पीड़ित बनवारी और लक्ष्मण आदिवासी ने बताया कि गोहिंदा मुख्य मार्ग की सर्वे नंबर 1153/1 की पांच बीघा जमीन है। इस पर आदिवासी परिवार एक साल से निवास कर रहे हैं। मुख्य मार्ग पर होने के कारण जमीन बेशकीमती है। इस पर गांव के ही तिवारी परिवार की नजरें हैं। वह लगातार हमें वहां से हटाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कुछ दिन पहले तिवारी परिवार ने आदिवासी लोगों की मारपीट की गई थी।
पीड़ित बनवारी और लक्ष्मण आदिवासी ने बताया कि दबंगों ने उनकी झोपड़ी में आग लगा दी।
बनवारी आदिवासी का कहना है कि गुरुवार रात फिर मारपीट की गई। हमारे परिवार के साथ जमकर मारपीट हुई है। झोपड़ी जला दी, जूतों की माला पहनाई। बंदूक के बट से मारपीट की।