महिला की पिटाई मामले में तिलक नगर टीआइ को जांच से हटाया
इंदौर। चोरी की शंका में महिला की पिटाई करने के मामले में टीआइ आफताब खान को डीसीपी ने जांच से हटा दिया है। अब परदेशीपुरा टीआइ पंकज द्विवेदी जांच करेंगे। ब्राह्मण समाज ने तिलक नगर थाने के एसआइ सुरेंद्रसिंह को सहआरोपित बनाने की मांग की है। महावीर मार्ग धार निवासी रचना शर्मा के साथ हुई मारपीट के मामले में अभी तक दो आरक्षकों को ही आरोपित बनाया है। रचना के पति सुनील शर्मा द्वारा चोरी की रिपोर्ट लिखवाई गई थी। एसआइ सुरेंद्र शक के आधार पर रचना को बार बार थाने बुला रहे थे। 2 जुलाई को सुरेंद्र ने ही बुला कर सख्ती की थी। अफसरों ने सुरेंद्र को बचा लिया।
आरोपियों पर कार्रवाई की मांग
रोजनामचा में लिखी रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद जोन-2 के डीसीपी अभिषेक आनंद ने टीआइ आफताब से जांच लेकर परदेशीपुरा टीआइ द्विवेदी को सौंप दी। शुक्रवार को जिला सर्व ब्राह्मण समाज (धार) ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर एसआइ व अन्य अधिकारियों को सहआरोपित बनाने और उन पर कार्रवाई करने की मांग की।
नकली पान मसाला सामग्री जब्त
इंदौर। खाद्य सुरक्षा प्रशासन ने शुक्रवार को पान मसाला निर्माण करने वाली फैक्ट्री पर छापा मारकर सामग्री जब्त की। विभाग को सूचना मिली थी कि नेमावर रोड क्षेत्र की स्कंदनगर कालोनी में संचालित रेशु इंटरप्राइजेस में नकली पान मसाला का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त फर्म का औचक निरीक्षण किया गया। यहां एक बड़ी कंपनी के ब्रांड का पान मसाला तैयार किया जा रहा था। जांच के नमूने भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए।