इंदौर के कृष्णपुरा पुल के पास आधी रात को पोरवाल ड्रेसेस के शोरूम में लगी आग

इंदौर। इंदौर में कृष्णपुरा पुल के पास शुक्रवार रात करीब 11.50 बजे पोरवाल ड्रेसेस के शोरूम में आग लग गई। इससे दुकान में रखे कपड़े खाक हो गए। नजदीक की दुकान भी आग की चपेट में आ गई। फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है।
दो दिन पहले सियागंज की दुकानों में लगी थी आग
उल्लेखनीय है कि बुधवार रात पौने तीन बजे इंदौर के सियागंज की दुकानों में आग लग गई थी। यहां दुकानें दुकानें जलकर खाक हो गईं। आग पहले गुलाम अब्बास की एमए गौतमपुरावाला दुकान में लगी थी। वहां फिनाइल, एसिड और कीटनाशक दवाएं थीं। ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से भभकी और समीप की फूलचंद बलदेव प्रसाद की चाय पत्ती व घी की दुकान को चपेट में ले लिया। इस दुकान के मालिक नितेश पोद्दार हैं। गौतमपुरावाला की दुकान में कीटनाशक और रसायन होने से आग बुझाने में परेशानी आई। पानी का छिड़काव करने पर धमाके की आवाज आने लगी। कीटनाशकों के कारण धुआं भी जहरीला था। जवान मास्क पहनकर अंदर घुसे। यहां भी बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।