घास काटने की मशीन चलाने वक्त करंट से मौत, भाग खड़ा हुआ ठेकेदार

इंदौर। रेसीडेंसी कोठी के गार्डन में शनिवार दोपहर घास काटने की मशीन चलाने वक्त एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया और संयोगितागंज थाने पर शव रखकर कई घंटों तक प्रदर्शन किया। पुलिस ने ठेकेदार को कई बार फोन किए, लेकिन वह नहीं आया। आखिर शव घर पहुंचाकर अंतिम संस्कार करवाया गया।
पुलिस के अनुसार घटना दोपहर 1 बजे की है। सचिन मेढ़ा (19) पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार पीयूष चौधरी के कहे अनुसार मशीन से घास काट रहा था। बताया जा रहा है कि खराब तार की वजह से करंट लगा। घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार भाग गया। थाना प्रभारी की समझाइश बाद परिजन शव लेकर घर गए। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यात्रा के लिए पैसे जमा कर रहा था
पिता अशोक मेढ़ा ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। कुछ दिन पहले सचिन ने अमरनाथ जाने के लिए रुपए जमा करने की बात कही थी। इसलिए वह रेसीडेंसी के गार्डन में काम करने लगा था। उसे प्रतिदिन 400 रुपए मिल रहे थे।