मुक्तिधाम में 150 पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन

मनावर। जाएं एक ओर युवा अपने जन्मदिन पर हजारों रुपए व्यसनों में व्यर्थ कर देते हैं। वहीं दूसरी हो नगर में रहने वाले संतोष फतरोड द्वारा अपने पुत्र मंथन के जन्मदिन पर मसानिया भैरो बाबा मंदिर मुक्तिधाम में 150 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर परिवार की कई महिलाएं एवं सदस्य भी मौजूद रहे। पौधारोपण के दौरान सभी ने इन पौधों का रखरखाव करने का संकल्प लिया। पौधारोपण के लिए पहले मुक्तिधाम परिसर में गड्ढे खोदे गए और एक-एक करके सभी सदस्यों ने पौधारोपण किया। इस कार्य मे इनके सहयोगी नीरज गर्ग, लखन धनगर, कालू आदिवाल, चंदन आदिवाल, भेरुजी तवर, रशीद भाई आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट कोशिक पंडित