संत मिलन की प्रथम शाम: श्री राम गोपालदास जी महामण्डलेश्वर आये श्री बालीपुर धाम
मनावर। हिन्दू, हिन्दुत्व व हिन्दु संस्कृति एवम भारतीय सनातन धर्म के तहत ब्रह्म ज्ञान से ओत-प्रोत रोचक, मधुरवाणी से जाने-माने श्री बालीपुर धाम के परम पूजनीय, वंदनीय, तपोनिष्ठ , यज्ञाचार्य श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज (बाबाजी) श्री अंबिका आश्रम , श्रीबालीपुर धाम मे द्वि संतों का मिलन हुआ।बाबाजी के परम हितेषी शिष्य श्रीश्री योगेश जी महाराज एवम महामण्डलेश्वर श्री राम गोपालदास जी महाराज पंच कुइया, पीठाधीश्वर इन्दौर का रात्रिकालीन द्वि संतो का मिलन हुआ।संत संस्मरण के संबंध मे बाबा जी कहते हैं कि संत मिलन ही प्रभु मिलन हैं। संतों का मिलना बहुत ही खुशनसीब है। उनके कार्य विश्व शांति के लिए होता है। हमेशा यज्ञ करना और मनुष्यों को सत प्रेरणा देकर उनका जीवन सुधारना है। संतों के जीवन चरित्र ,सत्संग से भक्ति का भाव उत्पन्न होता है। संतो के कार्य हर मानव जाति के लिए प्रेरणा बन जाती है ।संत हमारे बीच में रहते हुए हर कदम कदम पर विघ्न को हरण करते हुए और उनका निराकरण करते हुए भगवत प्राप्ति की यात्रा करवाते हैं। “हम न हंसकर सीखे हैं, न रोकर सीखें हैं जो कुछ भी सीखें है गुरु के होकर सीखे हैं।” परम पूजनीय गुरूजी ने कहा है कि संत महात्माओं के मिलन के पूर्व पद प्रतिष्ठा का अभिमान त्याग देना चाहिए जिससे मिलन का उद्देश्य सार्थक हो सके । बाराह कोस चलकर जाने से भी यदि सत्पुरुष के दर्शन होते हैं हमें पैदल जाने को भी तैयार हूं, क्योंकि महापुरुषों के दर्शन से आध्यात्मिक लाभ मिलता है। माता पिता के संस्कार हो या पूर्व जन्म देवी संपदा कहो वास्तव में अद्भुत होता हैं सद्गुरुओ का आत्मिक प्रसाद।
“बालीपुर के तट पर जब उस निशि चंद्रकिरण मुस्काती थी। प्रथम मिलन के मधुमय में रस की धार बहाती थी।।
महामंडलेश्वर के साथ सद्गुरु परिवार न्यास किला मैदान द्वारा श्रावण मास के अंतिम रोज शोभा यात्रा मैं विशेष अतिथि के रूप में श्री योगेश जी महाराज को आमंत्रित किया । गुटकेसर धाम सद्गुरु परिवार किला मैदान इंदौर के अध्यक्ष श्री धीरज शुक्ला ,कोषाध्यक्ष अरुण शर्मा ,सचिव रवि जी आए थे । यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर वृंदावन कॉलोनी, कुमार खाड़ी, मरीमाता चौराहा ,ब्रह्मा बाग कॉलोनी से वापस मंदिर में समापन होगा । जब चेहरे पर मुस्कान दिखीं, फिर चंद्रमा का उदय हुआ, जब निकले संस्कृत के श्लोक, दोनों संतों का मिलन हुआ। इस संत मिलन कार्यक्रम में बंटी महाराज, रविंद्र जी महाराज, नवनीत पाटीदार , कपिल सोलंकी, गौरव मुकाती एवं कुक्षी के भक्त लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के अध्यापक जगदीश पाटीदार ने दी।
रिपोर्ट कोशिक पंडित