फ़िल्मी स्टाइल में व्यापारी का अपहरण, संडावता के समीप मिला व्यापारी का शव

राजगढ़ । जिले के पचोर थाना अंतर्गत जेडी मार्केट में किराना व्यवसायी राजेश गुप्ता के पिता राधेश्याम गुप्ता 60 साल रात करीब 8 बजे देहरी बामन गांव से पचोर आ रहे थे तभी कान्वेंट स्कूल के समीप कुछ लोग ने फ़िल्मी स्टाइल में अपहरण कर ले गए। घटना के बाद पुलिस ने मोके से मिले सबूतों के आधार पर एक आरोपी को पकड़कर पूछताछ की वहीं सुबह 4 बजे लीमाचौहान थाना क्षेत्र में भ्याना संडावता के बीच से शव मिलने से सनसनी फेल गयी। थाना प्रभारी डीपी लोहिया से मिली जानकारी के अनुसार मौके से मिले मोबाइल और उसकी लोकेशन के समय टावर लोकेशन के आधार पर राजगढ़ में सायबर सेल सक्रिय हो गई।

घटना की गंभीरता को समझते हुए सारंगपुर एसडीओपी जोइस दास, सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय, तलेन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती रात 11 बजे पचोर पहुंचे वही घटना की जानकारी से राजगढ़ एसपी वीरेंद्र सिंह को थाना प्रभारी लोहिया ने अवगत करवाकर पल पल की अपडेट पर पुलिस नजर बनाए हुए है। सुबह चार बजे राहगीरों से लीमाचौहान पुलिस को सूचना मिली की संडावता भ्याना के बीच हनुमान मंदिर की बड़ली पर एक शव पड़ा है। टीआई रामवीर सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त करवाई। शव की शिनाख्त अपह्रत व्यापारी राधेश्याम गुप्ता के रूप में होने के बाद पचोर टीआई डीपी लोहिया, एसडीओपी जोइसदास मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार आरोपी पकड़े जाने के डर से सम्भवतः व्यापारी का गला दबाकर मौत होने के बाद शव फेंककर चले गए। पचोर के किराना, कपड़ा, सराफा सहित समस्त व्यापारी एसोशियन ने बाजार बंद रखकर शांति विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों के समर्थन में कांग्रेसियों ने भी आवाज उठाई। व्यापारियों के द्वारा बुल्डोजर आरोपियों के मकानों पर चलाने की मांग के चलते प्रशासन ने आरोपियों के मकान की तलाश कर तोड़ने की कार्यवाई शुरु कर दी।

रिपोर्ट  मुकेश सक्सेना