पालड़ा के सरपंच एवं ग्रामीणों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
सुसनेर। सालरिया स्थित गोअभ्यारण में गुरूवार को गायों को अभ्यारण में रखने की बात को लेकर अभ्यारण संचालक पथमेड़ गोधाम राजस्थान के संचालक एवं ग्रामीणों के बीच हुवें विवाद के मामलें में पुलिस ने ग्राम पंचायत पालड़ा के सरपंच जयवंत सिंह के विरूध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया हैं। मामलें में संचालकों के द्वारा पुलिस में शिकायती आवेदन दिया गया था। दूसरी और मामलें में पूर्व में ही पालड़ा के सरपंच घटना के दौरान जयपुर राजस्थान में होने की बात कह चूकें हैं। प्रकरण दर्ज होने के बाद अब मामला तूल पकड़ सकता हैं। पुलिस के द्वारा गोअभ्यारण सह प्रंबधक पूनम सिंह की शिकायत पर पालड़ा सरपंच जसवंत एवं अन्य ग्रामीणों के विरूध अभ्यारण का गेट तोड़कर जबरन अभ्यारण में गायों को घुसाने एवं अभ्यारण की व्यवस्था भंग किए जाने के मामलें में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया हैं। बता दे कि गुरूवार को विश्व के पहलें गोअभ्यारण जो कि सालरिया में स्थित हैं। इस अभ्यारण में गाये रखें जाने की मांग को लेकर कुछ ग्रामीण 150 से अधिक गायों के साथ यहॉ पहुंचे थें। ग्रामीणों के द्वारा अभ्यारण में इन गायों को रखे जाने की मांग संचालक से की थी किन्तु संचालक ने गायों को रखने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर ग्रामीणों एवं पथमेड़ धाम राजस्थान के संचालकों के बीच विवाद के बाद अभ्यारण का गेट तोड़कर ग्रामीण गायों को अभ्यारण में छोड गए थें। घटना के बाद सह प्रंबधक के द्वारा पुलिस थानें में इसकों लेकर आवेदन दिया था।
मामलें में सबसे बड़ी बात यह है कि अभ्यारण में गायों को रखने की इस घटना के दौरान पालड़ा सरपंच जसवंत सिंह राजस्थान के जयपुर गए हुवें थें। घटना में वे या फिर उनके ग्राम के कोई भी ग्रामीण शामील नही हैं। प्रकरण दर्ज होने के बाद अब मामला तूल पकड़ सकता हैं।