फोटोग्राफी प्रतियोगिता की निर्णय प्रक्रिया का हुआ आयोजन

देवास। कलाकुम्भ फोटोग्राफी क्लब द्वारा 8 जुलाई को सुखलिया इंदौर स्थित कलाकुम्भ आर्ट गैलेरी में अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता देवास सर्किट के पुरस्कारों की निर्णय प्रक्रिया आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में मोनोक्रोम, कलर, कलर थीम (थीम प्यूपल) और फोटो ट्रेवल वर्ग में भारत के अलावा जर्मनी, इंग्लैंड, तुर्की, अमेरिका, चीन, फ्रांस समेत 28 देशों से कुल 2216 प्रविष्टियाँ आईं थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ ख्यात छायाकार प्रवीण रावत, कलाकुम्भ फोटोग्राफी क्लब के अध्यक्ष कैलाश सोनी, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी असोसिएशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष चित्रांगद कुमार, छायाकार सरबजीत कौर तथा पद्माकर गाडे ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इसके पश्चात छायाकार प्रवीण रावत ने कलाकुम्भ फोटोग्राफी क्लब का परिचय दिया। कार्यक्रम में कलाकुम्भ द्वारा पिछले छह वर्षों में आयोजित विभिन्न कार्यशालाओं, फोटोग्राफी ट्रिप, प्रतियोगिताओं तथा छायाचित्र प्रदर्शनियों की जानकारी भी दी गई। फोटो क्रमांक 007